ठाकुर जी विराजमान भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन
कानपुर, सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति द्वारा राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर ठाकुर जी विराजमान मंदिर दलेल पुरवा में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया मंदिर में 1992 में हुए दंगों के बाद से पूजा पाठ बंद था जिसको समिति द्वारा कुछ माह पूर्व जीणोद्धार कराकर पूजन पाठ शुरू कराया। मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने बताया की जो भी अव्यवस्थित मंदिर है उनमें पूजा पाठ कराई जाएगी। एवं मंदिर का जीणोद्धार कराया जाएगा। उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने बताया कि 500 वर्षों के बाद ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर आया है कि प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अब अपने मंदिर में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। आज पूरा भारत भाव विभोर है। भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा है अब साल में दो बार दिवाली हुआ करेगी। महा मंत्री प्रेम कुमार दीक्षित ने बताया सुंदरकांड समापन के बाद कुछ अव्यवस्थित मंदिर जहां पर पूजा पाठ नहीं हो रहा है उन मंदिरों में पांच-पांच दीपक जलाए जाएंगे। इस अवसर पर हर्षिता द्विवेदी स्तुति द्विवेदी ने भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अपने हाथों से बनाया है। सुंदरकांड पाठ में प्रमुख रूप से उमेश तिवारी जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण, शुभम तिवारी ,रवि शंकर तिवारी मयंक तिवारी पीयूष तिवारी रजत मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।