कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगाही में दबंगों की दबंगई के आगे पुलिस नतमस्तक
एक तरफ पुलिस कमिश्नर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर में अलर्ट जारी करते हुए चेकिंग अभियान चला रहे
बगाही चौकी के चंद कदमों की दूरी पर दबंग की दबंगई लाठी ठंडे ईट पत्थर चला रहे
सूत्रों की माने तो दो महीना पहले शराब और गांजा बेचने के मामले में बगाही चौकी प्रभारी ने पकड़ा था किंतु साठ गांठ के चलते छोड़ दिया गया था
घर पर ईट पत्थर और लाठियां चलाने से राहगीर युवक का सर फटा
वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल
बाबू पुरवा पुलिस ने खाना पूर्ति के नाम पर मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
जबकि दबंग खुलेआम चौकी के आसपास घूम रहे पुलिस की कार्य शैली पर उठे सवाल