*लायंस क्लब कानपुर आस्था के द्वारा रामजन्म भूमि में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर १०० वनवासी बच्चों को कंबल , भागवत गीता का वितरण किया गया*

 

लायंस क्लब कानपुर आस्था के द्वारा रावतपुर गांव में विरसामुंडा छात्रावास के १०० वनवासी छात्रों को शीत ऋतु में उपयोग हेतु कंबल व आध्यात्मिक व मानसिक प्रगति के लिए भागवत् गीता भेंट की गई ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्षलायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी ने वनवासी क्षात्रों को पढ़ लिख कर देश सेवा करने का आवाहन किया साथ ही आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की आवश्यकता पर लायंस साथी उनका पूरा सहयोग कर कमी नहीं आने देंगे ।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी से पधारे उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लायन अनिल अरोड़ा व उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन सन्मति सराफ़ जी ने उत्साहवर्धन कर अपनी रुचि के विषय में आगे बढ़ने को कहा ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन वीणा मिश्र जी व संचालन लायन शरद अग्निहोत्री ने किया ।

 

प्रमुख रूप से लायन रेणु गुप्ता जी , लायन अलका अरोड़ा जी लायन आर पी ओमर जी , लायन एचस कलसी जी , लायन रुचि अग्निहोत्री जी , लायन गौरव मिश्रा जी व छात्रावास प्रबंधन की और से श्री प्रवीण सचान जी उपस्थित दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *