आज प्रातः राष्ट्रोदय सामाजिक संस्था द्वारा शंकराचार्य नगर, यशोदा नगर में एक प्रभात फेरी निकाल कर अयोध्या में हो रही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्षोल्लास तथा पूरी भव्यता के साथ मनाने हेतु जनजागरण का प्रयास किया गया। कार्यक्रम संयोजक तथा संस्था के संस्थापक विनय अवस्थी ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु संस्था ने पहले भी कई आयोजन किये हैं और यह हम सबका परम सौभाग्य है कि हम सब इस दुर्लभ तथा दिव्यतम क्षण के गवाह बनने जा रहे हैं सैकड़ों वर्षों की अथक तपस्या तथा हजारों हजार कारसेवकों के बलिदान का परिणाम है कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनने जा रहा है और इस अमूल्य क्षण का हम सबको दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए। हर घर में दीप जलें, संकीर्तन हो, मिष्ठान बंटे, हर घर-हर मंदिर सजे पूरे विश्व में सनातन धर्म की गूंज सुनाई दे ऐसी कामना है । कार्यक्रम में, राधेश्याम शुक्ल, दीपू शुक्ला, सर्वेंद्र अग्निहोत्री, देव कृष्ण मिश्रा, राकेश द्विवेदी, अनुराग शुक्ला, राहुल ओमर, विनोद कांत तिवारी, कमल मिश्रा, राहुल बाजपेई आदि शामिल रहे।
2024-01-20