गिव_हेल्प_वेलफेयर_सोसाइटीऔर GSVM मेडिकल कालेज के छात्र दीपक जी और उनकी टीम के द्वारा आयोजित बिठूर घूमने का कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को नानाराव पेशवा स्मारक पार्क में शिक्षण भ्रमण कराया कानपुर के इतिहास के बारे में बताया गया साथ ही बच्चों से उनके बारे में सवाल भी पूछे और बच्चों को गिफ्ट दिया गया। बच्चों के उत्साह के लिए डांस बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ को नाट्य रूपांतरण कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया ब्रह्मावर्त में बच्चो ने बोटिंग का भी आनंद लिया फिर सुधांशु आश्रम में बच्चों ने गुरुकुल में भोजन किया साथ ही बच्चों को बहुत सारे गेम खिलाए गए और जितने वालों को गिफ्ट देकर उत्साह बढ़ाया इस टूर में बच्चो ने बहुत कुछ सीखा साथ ही बहुत सारी मस्ती भी की इस दौरान *सुधांशु आश्रम में आचार्य रजनीश जी के साथ पार्क में वृक्षारोपण किया।
2024-01-20