थाना चौबेपुर
चोरों के हौसले बुलंद लगातार चोरी का दे रहे अंजाम थाना चौबेपुर क्षेत्र के अंतर गबड़ाहा गांव निवासी प्रार्थी विपेंद्र कुमार s/० स्वा० राम सिंह रात्रि में सो रहे थे तभी दिनांक 17-01-2024 रात्रि 11:30 पर दो बकरी और दो बकरा डिजायर कार में गिरवा चाकू से काट कर उठा ले गए।
जब तक परिजन जगे तब तक चोर घटना को अंजाम दे कर चार पहिया डिजायर कार से लेकर फराहर हो गए।
लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ हैं ।
पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है ।
लोगों का कहना है कि पुलिस इधर कभी रात्रि में गस्त नहीं करती है ।
इसी कारण चोरी लगातार हो रही हैं।
क्या पुलिस के बस में नहीं है चोरों को पकड़ना ।।