कानपुर
रेलवे में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल योगेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के गेट नं0 04 से 23 वर्षीय शातिर आशीष पाल को गिरफ्तार किया गया है…जिसके पास से चोरी की गयी दो अदद मोटर साइकिल यामहा R15 एवं टीवीएस अपाचे बरामद हुयी है….अभियुक्त ने पूंछतांछ में बताया कि वह मोटर साइकिल अन्य स्थानो से चुरा कर रेलवे स्टेशन कानपुर मे खडा कर देता था….मौका पाकर यहाँ से ले जाकर बेच देता था….इसके साथ ही चोरी की मोटर साइकिल के बारे मे पूछने पर बताया कि यामहा R15 एरा मेडिकल कालेज लखनऊ से तथा टीवीएस अपाचे नवाबगंज उन्नाव मे जिम के सामने से चुराई।
बाइट—संजीव कुमार, सीओ जीआरपी