आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने
स्वच्छता अभियान अंतर्गत,
गुरुद्वारा साध संगत दादानगर के गुरुद्वारे में,
पोंछा लगाकर,भक्ति पूर्ण सेवा भाव के साथ, स्वच्छता कार्यक्रम के संपन्न का सुंदर अवसर प्राप्त किया।
विधायक जी ने वहां पर उपस्थित गुरुद्वारा कमेटी के लोगों से कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है कि जब गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर,मुझे गुरुद्वारे में सेवा करने का अवसर मिल रहा है इसके लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं और अपने को धन्य मानता हूं,तथा आप सबको गुरु गोविंद जी की जयंती के पर्व की, बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इसके साथ ही,विधायक जी ने, वहां उपस्थित स्वच्छता कर्मी बहनों और भाइयों का, जो पूरे दादा नगर में स्वच्छता का नेतृत्व करते हैं,उनको भी सम्मान करके प्रेरित किया।और उनसे कहा कि आप लोग भी स्वच्छता के कार्य के साथ-साथ ही,स्थानीय निवासियों को प्रेरित करते चलें कि हमें, कूड़े को उसके यथा स्थान पर ही फेंकना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैदानी जी एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे तथा राजेश चौहान एवं के के मिश्रा एवं गुल्लू गुप्ता एवं राहुल उपाध्याय एवं अनिल मिश्रा एवं राजू मौर्य एवं शंभू एवं ज्ञानी,पम्मी आदि लोग उपस्थित थे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
17/01/2024