कानपुर
घाटमपुर के सजेती में युवक को महिलाओ ने बेरहमी से लाठी डंडों से पीट दिया। जिससे युवक को गंभीर चोटें आई है। युवक को घाटमपुर सीएचसी से गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। पुलिस ने युवक की तहरीर पर महिला और उसके पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर तलाश शुरू की है।
सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव के रहने वाले नीरज सचान ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह वह अपने घर के बहार बैठा हुआ था, तभी मेरे परिवार के रहने वाले विजय शंकर सचान अपनी पत्नी रानी बेटी छोटू के साथ आए और गाली गलौज करने लगे,,वही विरोध करने पर विजय शंकर की पत्नी व बेटी युवक को खींचकर अपने दरवाजे पर ले गई, जिस दौरान महिलाओ ने युवक पर लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया। वही युवक बचाव बचाव की गुहार लगाता रहा,लेकिन युवक की किसी ने न सुनी, मारपीट से युवक के सिर और हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई है, जिसे घाटमपुर सीएचसी से गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया गया है। युवक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी हैं। सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विजय शंकर और उसकी पत्नी रानी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। सजेती में महिलाओ के द्वारा युवक को लाठी डंडों से पीटने का वीडियो प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक युवक को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटने हुए दिखाई दे रही है। युवक बचाव बचाव करते हुए नाली में जा घुसा पर महिलाओ का दिल नहीं पसीजा पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है।