*_पुलिस का लगातार जारी ऑपरेशन कार_ओ_बार_*

 

*_आज दिनांक-16.01.2024 को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन में तथा चारों जोन के पुलिस उपायुक्तों के पर्यवेक्षण में सभी प्रभारी निरीक्षको व थानाध्यक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर, गाड़ियों में मद्यपान कर रहे कुल 12 लोगों के विरुद्ध CRPC की धारा-151 के तहत कार्यवाही की गई तथा 640 लोगों का 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया । ऑपरेशन कार_ओ_बार कठोरता के साथ चलता रहेगा, विधि विरुद्ध असामाजिक कार्य किए जाने पर कठोर कार्यवाही होगी।__*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *