Health Benefits Of Aloe Vera एलोवेरा एक औषधीय पौधा है। इसे ग्वारपाठा, घीकवार और धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। एलोवेरा के जूस का सेवन करने से शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है। एलोवेरा में चेहरे के लिए अमृत और औषधीय गुणों का भंडार है। एस्फोडेलेसी परिवार के इस पौधे का वैज्ञानिक नाम एलो बारबाडेंसिस मिलर है। वनस्पति विज्ञानियों के अनुसार इस पौधे की उत्पत्ति संभवतः उत्तरी अफ्रीका में हुई है। वर्तमान में कई प्रगतिशील किसान एलोवेरा की खेती भी करने लगे हैं।
खासियत
एलोवेरा एक ऐसा गुणकारी पौधा है जिसके कई लाभ हैं। इसके पत्तों में एक प्रकार का जेल होता है जिससे त्वचा संबंधित सभी प्रकार के विकारों को सही किया जा सकता है। जलने, काटने आदि पर भी इसका जेल बेहद असरकारी रहता है। इसका उल्लेख आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथो में भी मिलता है। इन सबके अतिरिक्त इस पौधे का इस्तेमाल हवा को शुद्ध करने के लिए भी होता है। इसमें हवा को शुद्ध करने के बेहतरीन शक्ति होती है। एलोवेरा हवा से कार्बनिक यौगिकों को निकालता है और उसमें मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है।कैसे लगाएं एलोवेरा को आप घर में तीन तरह से उगा सकते हैं। इसकी पत्तियों के टुकड़ों, जड़ों और पौध के आसपास निकली छोटी-छोटी पत्तियों के जरिए यह पौधा घर पर उगाया जा सकता है। मगर बेहतर तरीका है कि आप एलोवेरा के पौधे की तीन से चार छोटी पत्तियां लें और उन्हें नीचे की ओर से मिट्टी में अच्छी तरह से दबा दें। कुछ दिन बाद आप इस पौधे को सूर्य की रोशनी में भी रख सकते हैं।