एक जनपद एक उत्पाद’’ ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना के अंतर्गत आन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

उन्नाव :-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, ने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से प्रशिक्षण व टूलकिट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2021-2022 हेतु ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) टूलकिट योजना के अंतर्गत आॅन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। प्रशिक्षण चर्म व जरी-जरदोजी क्षेत्र के कारीगरों/हस्तशिल्पियों को प्रदान किया जाएगा, आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, चयनित कारीगर/हस्तशिल्पी को प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस हेतु 200/- मानदेय, निशुल्क टूलकिट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा।

इच्छुक उद्यमी वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in पर आन-लाइन आवेदन कर सकते हं। आन-लाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा संलग्नक दस्तावेज लेकर कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, (निकट, कानपुर-लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टर नेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *