उरई जालौन। बुधवार दोपहर को विमलेशी देवी 55 वर्ष पत्नी बलवीर सिंह निवासी रेंढर के परिवार के लोग घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उसने घर के एक कमरे में जाकर साड़ी का फंदा गले में डाला और उस पर झूल गई। दम घुटने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग उधर आए तो झूल रहे महिला के शव को देखकर उनके होश उड़ गए। चीख पुकार से आस पड़ोस के लोग आ गए और पुलिस को भी खबर दी गई। मौके पर आई पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती छानबीन में पुलिस को पता चला है कि महिला मानसिक रोगी थी और उसका इलाज चल रहा था एक दिन पहले ही परिवार के लोग उसे झांसी दिखाकर लाए थे।
2021-05-20