देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसर और Tauktae तूफान से जूझ रहे ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए 2 माह की अतिरिक्त वैधता प्रदान करने की घोषणा की है।

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसर और Tauktae तूफान से जूझ रहे ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए 2 माह की अतिरिक्त वैधता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही उपभोक्ताओं को मुफ्त में 100 कॉलिंग मिनट भी दिए जाएंगे। हालांकि, यह बेनेफिट्स केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेंगे, जिनके प्रीपेड प्लान 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हुए हैं। कंपनी का कहना है कि हमारे इस कदम से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।

BSNL के मुताबिक, सभी प्रभावित उपभोक्ताओं के प्लान की वैधता को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को 100 कॉलिंग मिनट मुफ्त दिए जा रहे हैं, जिससे वह अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से जुड़े रहेंगे।
पिछले महीने दो प्लान हुए लॉन्च

बता दें कि BSNL ने अप्रैल में 249 और 298 रुपये के प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। कंपनी के पहले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। इस तरह यह प्लान कुल 56GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
वहीं, दूसरी तरफ 298 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान पर 56 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर की जाती है।

इससे पहले लॉन्च हुए ये ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल ने फरवरी में 299 और 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। बीएसएनएल के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को 10Mbps की स्पीड से 100GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्रॉडबैंड प्लान को 6 महीने के लिए खरीदा जा सकता है और इसके लिए नए यूजर्स को 500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *