*जिला कारागार, कानपुर नगर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन*

जिला कारागार, कानपुर नगर में दिनांक 21 जून, 2023 को प्रातः निर्धारित समय पर 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

कारागार अधीक्षक डाॅ0 बी0डी0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि दिनांक 15 जून, 2023 से कारागार में योग सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिसमें योग श्रजन संस्था के योगाचार्य श्री अभिषेक द्वारा नियमित रूप से बन्दियों को योगाभ्यास कराया जा रहा था। आज दिनांक-21 जून, 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य श्री अभिषेक तथा श्री अंशित प्रताप सिंह एवं उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा बंदियों को योग कराया गया। महिला बंदियों को योग सृजन संस्था की महिला सदस्यों द्वारा योग कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र-श्री शिवहरी मीना-आई.पी.एस., अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-श्रीमती शुभी गुप्ता, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-श्री सूरज कुमार मिश्रा, कानपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति-श्री सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा कारागार पर उपस्थित होकर योगाभ्यास किया गया, जिसके कारण बंदियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालन्टियर-श्री आशुतोष बाजपेई व श्री योगेश बाजपेई, सत्यनाम गौरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष-श्री फकरूद्दीन अली अहमद, कारागार चिकित्साधिकारी-डाॅ0 देवेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट-श्री इन्द्रजीत सिंह राना, जेलर-श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री राजेश कुमार, डिप्टी जेलर-श्री कृष्ण मोहन चन्द्र, श्री प्रशान्त उपाध्याय, श्री राजेश कुमार मौर्य, श्री अनिल कुमार, श्रीमती साॅयमा जलीस, श्रीमती मौसमी राय द्वारा प्रतिभाग किया गया। कानपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति- श्री सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से योग करने वाले बन्दियों को योग हेतु निर्धारित टी-शर्ट वितरित की गयी तथा फल वितरित किये गये। सत्यनाम गौरक्षा के जिला अध्यक्ष श्री फकरूद्दीन अली अहमद द्वारा बन्दियों को मट्ठा वितरित किया गया एवं कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को नीबू-पानी व बिस्कुट का वितरण किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा राष्ट्रगान का गायन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

(डॅा0 बी0डी0 पाण्डेय)

जेल अधीक्षक

कानपुर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *