कानपुर 22 जून । श्रीमती गीता देवी पत्नी मंसाराम 16 / 11 गुप्तार घाट थाना फीलखाना जनपद कानपुर नगर निवासी आज कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए अपने साथ हुई Let’s मारपीट की चर्चा की।
गीता ने बताया कि उसका परिवार अनुसूचित जाति (कोरी) का है। वह चौका बरतन करके अपने परिवार का भरणपोषण करती है।
19 जून, 2023 को रात लगभग 10 बजे मोहल्ले के ही देवी कश्यप के पुत्र अम्न, अविनाश, व अमर अपने दस बारह साथियों के साथ शराब पीकर जुआ खेल रहे थे और साथ ही भद्दी गालियाँ भी बक रहे थे। इसपर मेरे पति मंसाराम ने समझाते हुए कहा कि रात बहुत हो गई है, गालियाँ न बको यहां भी बहन-बेटियाँ रहती हैं।
बस इतनी सी बात पर जाति सूचक गालियां देते हुए मारने लगे, इससे मन नहीं भरा तो ईँट-पत्थर व सरियों से मारपीट कर घायल कर दिया, हम सभी बीच बचाव करने लगे तो बेटी, बेटे व मुझे भी सरियों से मार कर घायल कर दिया।
पति के सर पर 17 टांके बेटे के 8 टाँके लगे, उसकी बहन को पटक दिया व अश्लीलता की।रातको ही सभी घायलों को थाने लेकर गई तो पुलिस ने सबका मेडिकल कराया परन्तु प्रथमिकी नहीं दर्ज की। सभी दबंग खुलेआम घूम रहे हैं व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
इनकी मांग है कि सभी दबंगों के विरुद्ध मुकदमा चलाया जाए व कानूनी कार्यवाही की जाए।