शकीला खातून पत्नी हाफिज बदरुद्दीन पेश इमाम खलवा मछली बाजार के परिवार वालों को मोहल्ले के रहने वाले दबंग सादिक माजिद सोहेल कलीम कैफ आदि द्वारा आर्थिक मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत थाना ग्वालटोली में दिनांक 18/6/23को शकीला खातून द्वारा लिखित की गई इसका वीडियो भी दिखाया गया परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया दबंगों के खिलाफ शकीला खातून पत्नी हाफिज बदरुद्दीन का परिवार दहशत में जी रहा है थाना ग्वालटोली पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के फल स्वरुप सोची समझी साजिश के तहत शकीला खातून पत्नी मौलाना बदरुद्दीन के घर में दिनांक 21/6/23 की रात आग लगा दी गई जिसका वीडियो भी है रात भर थाने के चककर लगाती रही पर पुलिस ने आज तक मुकदमा नहीं लिखा
2023-06-22