कानपुर
“अंतर्राष्ट्रीय योग” दिवस पर हर घर आंगन योग का संदेश लिए रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीमान् पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड एवं श्रीमान् जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी महोदय ने सभी पुलिस कर्मियों के साथ योग आसन का अभ्यास किया व सभी को इसके फायदे बताते हुए हर दिन योग करने का आह्वान किया।
हर घर आंगन योग का संदेश लिए के श्रीमान् पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड महोदय ने “अंतर्राष्ट्रीय योग” दिवस पर में सभी पुलिस कर्मियों को योग के फायदे बताए और कहा अनिश्चित जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिये हम सभी को हर दिन योग को समय देना जरूरी है।