आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने
मा.मोदी जी के आह्वान पर,देश और दुनिया में मनाया जाने वाला,आज योग दिवस अंतर्गत,
रिमझिम वर्षा के चुनौतीपूर्ण वातावरण के बाद भी,खुले मैदान में सफल,गोविंद नगर विधानसभा का ,योग कार्यक्रम,मां दुर्गा गायत्री पार्क दबौली,रतन लाल नगर में किया। जिसमें स्थानीय बुजुर्ग नौजवान बच्चे महिलाओं सहित 02 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
विधायक जी ने योगाचार्य विनोद मिश्रा जी की उपस्थिति में योग अभ्यास करने वाले लोगों को बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और नियमित नई ऊर्जा का संचार होता है। योग करने के अनेकों अनेक फायदे हैं जिससे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिन भर में 18- 18 घंटे आसानी से काम कर लेते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए, देश दुनिया को भी स्वस्थ रखने की दिशा में लगातार प्रेरणा देते हैं ।
विधानसभा के उक्त योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी झांसी साथ योगाचार्य विनोद मिश्रा जी एवं नीरज गुप्ता एवं चंद्रमणि चौबे एवं अरविंद सिंह एवं श्रीमती विजया तिवारी एवं सुमित्रा देवी एवं अरविंद सिंह एवं दीपक सिंह एवं अक्षय त्रिवेदी एवं अभिनव दीक्षित एवं नीरज रक्सेल एवं देवेंद्र द्विवेदी एवं वीरेंद्र चौहान एवं सोनू मिश्रा एवं अंकिता मिश्रा तथा दीपा द्विवेदी तथा संजय गुप्ता और सुमित पावा आदि लोग उपस्थित थे।