जिलाधिकारी अपडेट 20 जून, 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। अंतर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2023 को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 9 वां-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित ”वसुधैव कुटुम्बकम” की थीम के साथ आयोजित होगा किया जाएगा। ग्रीन पार्क में प्रस्तावित इस समारोह में विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी गण, अन्य स्वयं सेवी संगठनों के लोगों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं कुल लगभग 3000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निम्न निर्देश दिए गए:-
• प्रात: 06.15 बजे से 06.30 बजे तक उद्घाटन समारोह के बाद योगा प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास होगा।
• मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर प्रांगण में एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम स्थल में एक एक मेडिकल कैंप लगाते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित की जाए।
• सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात को निर्देशित किया गया कि प्रतिभागियों का प्रवेश ग्रीन पार्क स्टेडियम में निर्धारित गेटों से ही हो कराया जाएा।
• महाप्रबंधक, जलकल को निर्देशित किया गया कि ग्रीन पार्क में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर लगाने के साथ-साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में योगा स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाए।
• अपर नगर आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में योगा दिवस के अवसर पर सेल्फी प्वाइंट को ऐसे स्थलों पर लगाया जाए, जिससे व्यवधान उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, अपर नगर आयुक्त नगर निगम श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, उप निदेशक खेल श्री मुद्रिका पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।