जिलाधिकारी अपडेट 20 जून, 2023 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज एल०पी०एस० इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी, कानपुर नगर की इमरजेंसी, पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत ह्रदय रोग संस्थान में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। कॉर्डियोलॉजी में शासन द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यो के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में निदेशक, कॉर्डियोलॉजी, प्रधानाचार्य, जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज, आवास विकास एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंतागण के साथ बैठक/निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित निदेशक, कार्डियोलॉजी (ह्रदय रोग संस्थान) एवं कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक एवं अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद कल्याणपुर को निम्न निर्देश दिए:-
• निदेशक, हृदय रोग संस्थान यह सुनिश्चित करायें कि संस्थान में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के बैठने एवं पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हेतु संस्थान परिसर में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाए।
• ह्रदय रोग संस्थान के प्रांगण में तीमारदारों के विश्राम हेतु प्लेटफार्म बनाया जाए ताकि तीमारदारों को रात्रि में असुविधा का सामना ना करना पड़े।
• मेडिकल आफिसर मैट्रन अन्य मेंडिकल स्टाफ की आवासीय सुविधा हेतु बहुखण्डीय भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार निर्माण प्रक्रिया को आगे बढाने के निर्देश दिए गए।
• निरीक्षण के दौरान डूडा द्वारा मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित रैन बसेरा स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा निर्माण कार्य प्रारंभ कराने में आ रही बाधाओं (लाइन शिफटिंग आदि) का समाधान कर कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र गुणवत्तापूर्ण रैन बसेरा का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान निदेशक कार्डियोलॉजी डॉ विनय कृष्ण, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 संजय काला, उप प्रधानाचार्य डॉ0 रिचा गिरी, डॉ0 मनीष मेहरा समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।