कानपुर
महापौर प्रमिला पांडे ने साकेत नगर पराग डेयरी के बगल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर खुले आम फुटपाथ पर बकरे, मुर्गे और मछली को काटा जा रहा था जिससे बीमारियों के फैलने का अंदेशा था। महापौर प्रमिला पांडे द्वारा बताया गया कि कई दिनों से आसपास के लोगों की तरफ से मुझे सूचनाएं मिल रही थी जिस पर आज मौके पर पहुंच कर मैंने सभी दुकानदारों को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर मांस और मछली को खुले में काटा गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल यहां के अवैध मांस बाजार को बंद करा दिया गया है। और जोनल अधिकारी को इन दुकानदारों को किसी बंद और सुरक्षित जगहों पर दुकानें लगवाने का निर्देश दिया है जिसे महामारी न फैले।