दिनांक 17 जून 2023
सपा ने आगामी कानपुर योजना समिति के चुनाव में 3 प्रत्याशी उतारे
कानपुर 17 जून आगामी 25 जून को कानपुर योजना समिति के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी के कानपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पार्षद दल के नेता जावेद अख्तर गुड्डू अर्पित रेनू यादव एवं मोहम्मद मेराज सहित तीन प्रत्याशी घोषित किए आज योजना समिति के चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण जावेद अख्तर गुड्डू रेनू अर्पित यादव एवं मोहम्मद मेराज ने महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में कचहरी स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन जुलूस में नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव मिंटू नगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर के अलावा तीनों प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक नामांकन जुलूस में मौजूद रहे
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद एवं पार्षद दल के नेता जावेद अख्तर गुड्डू ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी तीनों प्रत्याशी पार्टी के मतदाताओं के अलावा निर्दलीय एवं अन्य मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क करके समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करके पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने का कार्य करेंगे