कानपुर
रेलवे स्टेशन और बस स्टाफ़ आने जाने वाले यात्रियों को ऑटो में बिठाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का नजीराबाद पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस के मुताबिक लुटेरे इतने शातिर व्यक्ति थे कि इनका टारगेट हमेशा बाहर से आने वाले लोग होते थे इस गैंग में कुल 3 सदस्य मिलकर घटना को अंजाम देते थे। पहले तो यह सवारियों को ऑटो में बिठाते थे और फिर मनमाने किराए की मांग करते थे। विरोध करने पर उनके साथ यह लोग मारपीट कर लूट भी कर लेते थे शुक्रवार को भी इन शातिरों ने फजलगंज इलाके से 4 सवारियों को रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए बिठाया और कुछ ही दूरी पर जाकर उनके साथ लूट कर ली। वहीं लूट का शिकार हुए पीड़ितों ने नजीरबाद थाने पर लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और ऑटो में लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये मात्र 12 घण्टे के अंदर ही दो शातिरों को धर दबोचा। इनके पास से चोरी का माल और रुपये भी बरामद कर लिए गए है। पकड़े गए दोनो ही शातिर कानपुर के ही रहने वाले है। जबकि इनका तीसरा साथी गोलू अभी भी लापता है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
बाईट—प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल