*_थाना हरवंश मोहाल पुलिस टीम ने धारा 376 में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार_*
_कानपुर-अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम मे थाना हरवंश मोहाल पर धारा 376 मे वांछित चल रहे नामित अभियुक्त माना राम उर्फ मोहन चौधरी पुत्र मादा राम उम्र 26 वर्ष निवासी निम्बावास थाना तहसील झिनमाल जिला जालौन राजस्थान हाल पता 5/58 हरनाम सरस्वती मार्ग करोल बाग दिल्ली को विवेचक प्रभारी निरीक्षक मय हमराह उपनिरीक्षक राजाराम व कांस्टेबल पवन कुमार के मोबाइल की लोकेशन पतारसी व सुरागरसी कर अथक प्रयास से अभियुक्त माना राम उर्फ मोहन चौधरी उपरोक्त को हाल पता 5/58 हरनाम सरस्वती मार्ग करोल बाग दिल्ली से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया_
*_गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार, उपनिरीक्षक राजाराम, कांस्टेबल पवन कुमार_*