कानपुर
नवाबगंज पुलिस ने सटीक सूचना पर गंगाबैराज से तमंचे के साथ एक युवक को अरेस्ट कर लिया। ‘खाकी’ के एक्शन वाली पिक्चर को ‘थानेदार साहब’ ने लाइट के जरिए कैमरे में शूट किया। इसके बाद लाइव वीडियो को सोशल मीडिया में जारी कर दिया।नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय को सटीक सूचना मिली कि, एक युवक गंगा बैराज में तमंचे के साथ मौजूद है। थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को तमंचे के साथ अरेस्ट कर लिया। इस गिरफ्तारी की खास वजह ये रही कि, पुलिस ने कैमरे के सामने लाइव छापेमारी की और युवक को दबोचा। छापेमारी से लेकर तमंचा बरामदगी तक का लाइव वीडियो बनाया।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उजियारी देवी मंदिर के पास खेवरा निवासी आजाद बहादुर बताया। आजाद ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसके चलते वह तमंचा लगाकर घूम रहा था। मुखबिरी के बाद नवाबगंज पुलिस ने छापेमारी करके उसे दबोच लिया।नवाबगंज पुलिस का वीडियो जारी होने के बाद से पुलिस के गुडवर्क पर लोग सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया में यूजर्स पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि, क्या छापेमारी से पहले वहां पर पुलिस कर्मी मोबाइल लेकर खड़ा था। अगर पहले से खड़ा था तो तमंचा लगाने वाला युवक भागा क्यों नहीं। अगर पुलिस ने छापेमारी की तो युवक ने वहां से भागने का प्रयास क्यों नहीं किया। इसी तरह के सैकड़ों सवाल लोगों के जेहन में उमड़-घुमड़ रहे हैं।