कानपुर 16 जून। श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 महावीर निवासी 4/12 अजीतगंज कानपुर नगर ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि उनके पिता स्व0 गंगा प्रसाद उन्हें और उनकी बहन को 21 सितम्बर 1982 को रजिस्ट्री मकान नम्बर 130/359 बाबूपुरवा, खटिकाना किया था। इसमें दोनों बहनों के अलग अलग कमरे हैं जिनमें किराएदार पुराने समय से रह रहे हैं।
दिनाँक 8 जून 23 को सगे भतीजे वर्मा ने किराएदारों से मार-पीट कर भगा दिया और घरों पर जबरन कब्जा कर लिया साथ ही पुराने निर्माण को तोड़ कर नया निर्माण कर रहा है। उससे शिकायत करने पर मालकिनों से ही झगड़ा करने लगा।
इस बात की थाना बाबूपुरवा में की लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
इन बूढ़ी असहाय का प्रसाशन से अनुरोध है कि वरमा पुत्र सुमेर के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करके दोनों बहनों के हिस्से को वरमा से मुक्त कराकर वापस दिलाया जाय।