व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर जीएसटी कमिश्नर से की मुलाकात

 

कानपुर, राज्य वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय लखनपुर में जीएसटी कमिश्नर ग्रेट वन व अन्य अधिकारियों के साथ व्यापारिक समस्याओं पर एक बैठक हुई जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा वर्ष 17-18 के नोटिस आम व्यापारियों को जारी की जा रही है साथ ही कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ने ग्रेट वन अफसर से कहां की सचल दल इकाइयों की गाड़ियों पर नंबर व एसयू जी नंबर आज तक अंकित अंकित नहीं किया गया है जबकि दो बार व्यापार मंडल द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों पर नंबर तो अंकित कर दिया गया है लेकिन यह सीयूजी नंबर नहीं लिखा गया है जिस पर मांग की गई किस तत्काल है सी यू जी नंबर भी जारी कर गाड़ियों पर अंकित कराई जाए साथी वे ट के समय से जो केस पेंडिंग है जिस पर नोटिस आ रही हैं उसका भी तत्काल निस्तारण किया जाए तथा सचल दल इकाइयों द्वारा शहर के भीतर व छोटी-छोटी समस्याओं पर पैसा जमा कराने का जो अधिकारियों का रवैया है उसको ठीक किया जाए अन्यथा व्यापारी मजबूरन अधिकारियों को घेरनें का काम करेंगे

आज की बैठक में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी मंत्री प्रदीप गुप्ता लोहा व्यापारी, शशांक दिक्षित राकेश पांडे आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *