कानपुर
समीक्षा बैठक मे प्रमुख सचिव ने कहा एएनएम को दें खास ट्रेनिंग ताकि मरीजों को मिल सके उनका लाभ
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा मण्डलीय समीक्षा बैठक के लिए शुक्रवार को कानपुर पहुंचे,, इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अपर चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से अस्पताल में चल रही सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सेवाओं को और मजबूत कैसे किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया।
प्रमुख सचिव ने 2025 तक प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने पर है। चिकित्सा अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए पैसा दिया जा रहा है कि नहीं यह भी देखा गया है। उनको गोद लेने की क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस पर चर्चा की गई है।प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेशभर में तैनात 7142 एएनएम को खास ट्रेनिंग देकर उन्हें तैयार करें ताकि मरीजों को इनका लाभ मिल सके, जो भी मंडल में नई भर्ती हुई है। उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाए
बाइट — पार्थसारथी प्रमुख सचिव ( चिकित्सा स्वास्थ्य )