कानपुर
कानपुर के नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में B.Ed परीक्षा दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच बायोमेट्रिक जांच में परीक्षा देने आए एक छात्र का बायोमेट्रिक जांच में गड़बड़ी होने की सूचना पर उससे पूछताछ की गई तो यह ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया युवक कोई छात्र नही बल्कि सॉल्वर है। वही पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि उसका असली नाम मुजीबर रहमान अंसारी है। जो डेरापुर कानपुर देहात का रहने वाला है उसने यह भी बताया कि वह B.Ed के छात्र एकलव्य मिश्रा की जगह अपना नाम बदलकर परीक्षा देने आया था लेकिन उसे विश्वास नहीं था कि परीक्षा में इस तरह से पूछताछ या तलासी ली जाएगी। फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है साथ ही जिस छात्र की जगह वह परीक्षा देने आया था उसकी भी तलाश की जा रही है।
बाईट—आरती सिंह,एडीसीपी