बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव इलाके में nh2 हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार वह आगे जा रहे ट्रक से ओवरटेक करने पर बाइक टकराई बाइक इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद वह डिवाइडर पर जा भिड़ी जिसके बाद बाइक सवार युवक काफी दूर तक चलता चला गया वहीं ट्रक की टक्कर से युवक की युवक के सिर पर गंभीर चोट आ गई वहीं युवक भी सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा लोग खड़े तमाशा देखते रहे मगर किसी ने उसको अस्पताल ले जाना उचित नहीं समझा जिसके बाद लोगों ने 108 नंबर पर भी सूचना दी मगर 108 नंबर फोन नहीं लगा वही लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक खड़ी रही जिसके बाद 112 नंबर नहीं आई और मौके पर जा रहे लोडर चालक को रोका उस युवक को लोडर से लेकर हैलट में भर्ती कराने के लिए पुलिस रवाना हो गई है मगर वही आपको बता दें कि हालात ज्यादा नाजुक बताई जा रही है सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर उसको समय से उपचार मिल गया तो युवक की जान बच सकती है वहीं पुलिस ने युवक की बाइक ले जाकर थाने में खड़ी कर दिया और युवक की शिनाख्त में लगी हुई है युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने से युवक अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था मौके से मिला मोबाइल से युवक की परिवार को सूचना दी जा रही है l
2021-08-06