कानपुर 6 अगस्त। नवीन समाज वादी दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 योगेंद्र सिंह ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए कहा कि नवीन समाज वादी दल भाजपा की सहयोगी दल के रूप में कार्यरत है। हम भाजपा से इस बार कुछ सीटों की बात करेंगे। यदि हमें पाँच सीटें भी मिलती हैं तो हम अन्य स्थानों से अपने प्रत्याशी नहीं लड़ाएगी। यदि किसी कारण से नहीं मिलती हैं तो लगभग 100 सीटों पर विधानसभा ज़रूर लड़ाएगी। लेकिन हमेशा भाजपा का ही समर्थन देना है।
पार्टी ने मध्य उ0 प्र0 के आसपास ज़िलों का प्रभार इसी दल को दिया है। दल ने प्रत्यशियों का चयन भी शुरू कर दिया है। संगठन को मजबूत बनाने का काम शुरू किया जा चुका है।
हमारा दल दिलो-जान से भाजपा का समर्थन करता रहेगा।
2021-08-06