जिलाधिकारी अपडेट 14 जून 2023 कानपुर नगर।

 

मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजनान्तर्गत चयनित 105 उद्यमी मित्रों के एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजन के संबंध में।

 

मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजनान्तर्गत चयनित 105 उद्यमी मित्रों का दिनांक 14.06.2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र जनपद कानपुर नगर में सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि देशी व विदेशी निवेशकों के सहयोग एवं समन्वय हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा 105 उद्यमी मित्रों का चयन किया गया है, ये सभी एम.बी.ए. डिग्री धारक अनुभवी लोग हैं। इन्वेस्ट यू.पी. लखनऊ द्वारा आज एक दिन का प्रशिक्षण सत्र जनपद कानपुर में रखा गया था।

 

उद्यमी मित्र सर्वप्रथम आई.आई.ए. भवन, पनकी में आये जहाँ पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा तथा आई.आई.ए. के पदाधिकारियों श्री सुनील वैश्य, श्री आलोक अग्रवाल, श्री दिनेश बरासिया. श्री हेमराजानी तथा उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मयंक मंगल द्वारा उद्यमी मित्रों के प्रशिक्षण सत्र का क्रियान्वयन किया गया इन्हें यूपीसीडा तथा अनय विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरान्त ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में उद्यमी मित्र समागमः का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने में उद्यमी मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी मित्रों को निवेशकों के सहयोग हेतु कार्य की बारिकियों से अवगत कराया गया तथा आने वाले चैलेंजेज एवं कठिनाईयों तथा समाधान के संबंध में भी बताये।

सभी को शुभकामनाएँ भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *