पिपरी गांव में 20 दिन में 10 की मौत

संवाददाता:- दानिश

उन्नाव। सदर तहसील के गांव पिपरी में बुखार, जुकाम और खांसी आने से तबीयत बिगड़ने के बाद 20 दिन में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दहशत में आए ग्रामीणों ने डीएम को फोन किया तब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। चार दिन में 118 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। नौ दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। गांव में कई लोग अभी भी बुखार से पीड़ित हैं।पिपरी गांव निवासी जगमोहन सैनी की बहू की मां की मौत हो गई। इसके बाद घर के सामने रहने वाले पूर्व प्रधान उपेंद्र रैदास की कानपुर में इलाज के दौरान और उनके पड़ोसी प्रेम नारायण की पत्नी मिथिलेश की कई दिन बुखार के बाद घर पर ही मौत हो गई। पूर्व प्रधान राजेंद्र शर्मा का भी निधन हो गया। 28 मई को शुरू हुआ बुखार से मौतों का सिलसिला जारी रहा। इसकी गांव के गुड्डू, विमल, श्याम सुंदर, शिवकुमार, जगमोहन, अमित की भी मौत हो गई। लगातार मौतों से ग्रामीण दहशत में आ गए। गांव निवासी आनंद मिश्रा ने 2 मई को अधिकारियों को फोन कर गांव की स्थिति बताई और गांव में जांच शिविर की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने और ग्राम प्रधान राजाराम ने डीएम रवींद्र कुमार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर सरोसी के चिकित्साधिकारी को फोन कर जांच कराने की मांग की। काफी कोशिश के बाद 9 मई को टीम गांव पहुंची और कोरोना के लक्षण वाले 40 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए। इसके 11 मई को 42 और 13 व 14 मई को 36 लोगों का सैंपल लिए गए। इन सभी की सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ सकी है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *