कानपुर। बिल्हौर थानाक्षेत्र का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बेटी और नातिन शव को गंगा घाट ले जा रहे थे, तभी दो युवक आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव समेत दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है।
बिल्हौर निवासी कुर्सी गांव निवासी बुजुर्ग राम प्रसाद बेटी कमलेश कुमारी के पास रहता थे। उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति बेटी के नाम कर दी थी। शुक्रवार की सुबह राम प्रसाद की मौत हो गई। बेटी अपने पिता का शव ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए गंगा घाट दाह संस्कार के लिए लेकर जा रही थी।
बेटी गंगा घाट पहुंच पाती उससे पहले बुजुर्ग के दो बेटे आ गए और उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया। इस बीच दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी ही बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को पिटता देख बेटी बीच-बचाव करने लगी। रिश्ते में मामा ने उसे भी नहीं बख्शा और डंडे से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया।
इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाइयों के साथ बहन को शव समेत थाने लेकर चली गई। पुलिस ने घायलों का इलाज करवाया और पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव थाने में ही मौजूद था।
बहन का आरोप है कि बीमार पिता को दोनों भाई मेरे घर पर छोड़कर चले गए थे। मैंने उनका इलाज करवाया और पिछले कई सालों से देखभाल कर रही थी। पिता ने जमीन मेरे नाम करवा दी थी। इसी के चलते वह अक्सर मुझे धमकी दिया करते थे।
2021-08-06