जिला योजना समिति के चुनाव में सपा के होंगे 6 उम्मीदवार
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महा नगर ने आज जिला योजना समिति के चुनाव की तैयारी के लिए सभी पार्षदों की एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन पार्षद दल के नेता जावेद अख्तर गुड्डू ने किया बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने जिला योजना समिति के चुनाव में प्रत्याशी तय करने के लिए सभी पार्षदों एवं विधायकों के साथ व्यापक चर्चा करके आम सहमति से इस चुनाव चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने 6 प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने पर सहमत बनी सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सभी प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव लड़कर सभी सीटे जीतने का भरपूर प्रयास करेंगे इसके लिए पार्टी पार्षदों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क कर व सामंजस्य बनाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव जीतने का निर्देश दिया!बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी, केके शुक्ला, महासचिव-संजय सिंह सेंगर(बंटी) उपाध्यक्ष-शैलेंद्र यादव(मिंटू)फैसल महमूद प्रवक्ता-जावेद जमील,जावेद अख्तर(गुड्डू) अशोक दुबे, अभिषेक गुप्ता(मोनू )लियाकत अली, आलोक यादव, अकील सानू, कल्पना निषाद, फकर इकबाल, इशरत अली, फैजान रहमान, फरहा सारियां, मोहम्मद मेराज, रेनू अर्पित यादव, नंदलाल जायसवाल, हाजी एहसान खान, वीरेंद्र त्रिपाठी, अरविंद यादव, मोहम्मद शारिक, राजेन्द्र जायसवाल, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।