कानपुर
कमिश्नरेट सचेंडी पुलिस ने रेलवे में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल बीते कई समय से शातिर चोर रेलवे लाइन से काउंटर वेट और प्लेट चोरी कर उसे कबाड़ी के हाथों बेच रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरपीएफ की सहायता से जाल बिछाते हुए 3 शातिरों को धर दबोचा है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीन अभियुक्तों में एक चोर और दो चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी हैं जिनके पास से 12 हजार रुपये नकद चोरी का माल समेत एक आल्टो कार भी बरामद की है पकड़े गए तीनों अभियुक्त दीपू पाल, देवी प्रसाद व सत्यदेव गुप्ता है। वही अभी भी चंदन नाम का अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आल अलग टीमें छापेमारी कर रही है। साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
बाईट—निशांक शर्मा,एसीपी पनकीं