कानपुर ब्रेकिंग

 

कानपुर मे धड़ल्ले से चल रहा सट्टे बाजो का कारोबार।

 

कानपुर मे पुलिस के नाक के नीचे चल रहा है सट्टे का काला कारोबार।

 

सट्टे संचालकों को नहीं है डर पुलिस प्रसासन का।

 

शहजादे,धरमू,परदीप,गुलफाम, मुन्ना पुरवा

 

यह सट्टेबाजों का काला कारोबार सिर्फ बजरिया थाने मे फल फूल रहा है इन सट्टे।

 

संचालकों को क्यों नहीं है पुलिस का कोई खौफ आखिर किसकी संरक्षण में ये सट्टा।

संचालक है बेखौफ इन सट्टा संचालको का कहेना है हमे नही है पुलिस और अधिकारियों का कोई डर पुलिस मेरा काम करती है हम नहीं डरते पुलिस से अब यह विचार है सट्टेबाजों के।

 

कई बार नामजद खबर चलने के बाद भी पुलिस नही करती कोई करवाई सोचने वाली बात तो ये है कि ये सब सट्टा संचालक थाना बजरिया के रहने वाले है।

 

आदि लोग सट्टा खेलने मे है मस्त बजरिया थाने की पुलिस सट्टे बाजो को पकड़ने मे हुई पस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *