सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म-9 में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक खाने पीने के स्टॉल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग से इलेक्ट्रिक वायर जलने से तेज धमाके भी होने लगे। आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली कराया। इसके साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड के साथ रेलवे पुलिस ने आग बुझाया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म-9 में पंकज गोयल का गोयल एंड गोयल नाम से स्टॉल है। जिसे राजकुमार गोयल देखते है। जिसमें खाने-पीने का सामान मिलता है। सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस पर वहां मौजूद यात्री दूसरे प्लेटफार्म में भागने लगे।गोयल एंड गोयल के स्टॉल में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि लोग शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे है। आग से सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
2023-06-12