आज गोविंद नगर विधानसभा की,मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, कानपुर महानगर अंतर्गत पहली टिफिन बैठक संपन्न हुई।
सुनील बजाज जी ने कहा कि उक्त टिफिन बैठक में, कार्यकर्ताओं का भीषण उत्साह देखने को मिला। सब ने साथ में बैठकर अपने टिफिन को आपस में बदलकर समरसता के भाव के साथ भोजन किया।
सांसद सत्य पचौरी ने कहा कि मोदी जी के 9 वर्ष के कालखंड में देश ने विश्व के पटल पर बड़ी उपलब्धि हासिल करी।
प्रकाश पाल जी ने उक्त कालखंड में देश और दुनिया में मोदी जी के द्वारा समर्पण पर भारत के मान को बढ़ाने वाला कालखंड बताया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि 09 वर्ष के कालखंड में मोदी जी ने कानपुर में मेट्रो और हवाई अड्डा देकर भारत के नक्शे में कानपुर के नाम को अंकित किया तथा इसके साथ ही 448 करोड़ रुपए केस्को को,₹ 6.50 सौ करोड़ और ₹ 7.50 सौ करोड़ कुल दो चक्र में, एलिम्को को देकर, जर्मन टेक्नोलॉजी से जोड़कर एवं 200 करोड़ रुपए का टूल रूम देकर तथा रक्षा का हब देकर एवं होजरी का हब देकर एवं रोजगार मेले के माध्यम से,तथा स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से नौजवानों को रोजगार और ओवर ब्रिज की भरमार तथा पनकी धाम रेलवे स्टेशन एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन का अतिरिक्त सुंदरीकरण की स्वीकृति तथा आनंदेश्वर कॉरिडोर देकर एवं पनकी बजरंगबली मंदिर को कॉरिडोर की स्वीकृति देकर, पनकी पावर प्रोजेक्ट देकर एवं रिंग रोड की स्वीकृति एवं गौशाला देकर एवं जरीब चौकी-मंधना रेलवे लाइन को हटाकर, एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाने की संस्तुति, कानपुर को स्मार्ट सिटी देकर, मल्टीप्लेक्स फैक्ट्री दादा नगर में कार्य प्रारंभ करा कर एवं इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर में 87000 करोड रुपए से भी ज्यादा के अनुबंध करा कर,डबल इंजन की सरकार के कारण मोदी जी और योगी जी ने कानपुर को बहुत कुछ अतिरिक्त देने का काम किया ।विधायक जी ने कहा की आज तक हम कनपुरियों को, मात्र वोट बैंक के आधार एवं तुष्टीकरण के आधार पर,केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने नजरअंदाज किया और हमारी उपेक्षा करी। परंतु मोदी जी ने अपने 9 वर्ष के कालखंड में कानपुर को प्रगति के मार्ग पर अद्भुत तरीके से आगे बढ़ाया है। जिसका परिणाम,आने वाली पीढ़ी को लाभ देगा।
जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी,सांसद सत्य पचौरी जी, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जी एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी जी आदि वरिष्ठजन,स्वयं भी, अनिवार्य रूप से अपने टिफिन के साथ ही,उपस्थित रहे एवं राजू शर्मा,दीपक सिंह, अरविंद सिंह, नीरज गुप्ता, चंद्रमणि चौबे, सुमित सरोज,रंजीता पाठक, पूनम कपूर, किरन तिवारी, सत्येन्द्र पांडेय, मनजीत सिंह, अभिनव दीक्षित, रवींद्र भदौरिया, धीरज वाल्मीकि, अनुज दीक्षित, आदि लोग उपस्थित रहे।
-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
11.06.2023 प्रेस नोट
आज गोविंद नगर विधानसभा की,मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, कानपुर महानगर अंतर्गत पहली टिफिन बैठक संपन्न हुई।
सुनील बजाज जी ने कहा कि उक्त टिफिन बैठक में, कार्यकर्ताओं का भीषण उत्साह देखने को मिला। सब ने साथ में बैठकर अपने टिफिन को आपस में बदलकर समरसता के भाव के साथ भोजन किया।
सांसद सत्य पचौरी ने कहा कि मोदी जी के 9 वर्ष के कालखंड में देश ने विश्व के पटल पर बड़ी उपलब्धि हासिल करी।
प्रकाश पाल जी ने उक्त कालखंड में देश और दुनिया में मोदी जी के द्वारा समर्पण पर भारत के मान को बढ़ाने वाला कालखंड बताया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि 09 वर्ष के कालखंड में मोदी जी ने कानपुर में मेट्रो और हवाई अड्डा देकर भारत के नक्शे में कानपुर के नाम को अंकित किया तथा इसके साथ ही 448 करोड़ रुपए केस्को को,₹ 6.50 सौ करोड़ और ₹ 7.50 सौ करोड़ कुल दो चक्र में, एलिम्को को देकर, जर्मन टेक्नोलॉजी से जोड़कर एवं 200 करोड़ रुपए का टूल रूम देकर तथा रक्षा का हब देकर एवं होजरी का हब देकर एवं रोजगार मेले के माध्यम से,तथा स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से नौजवानों को रोजगार और ओवर ब्रिज की भरमार तथा पनकी धाम रेलवे स्टेशन एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन का अतिरिक्त सुंदरीकरण की स्वीकृति तथा आनंदेश्वर कॉरिडोर देकर एवं पनकी बजरंगबली मंदिर को कॉरिडोर की स्वीकृति देकर, पनकी पावर प्रोजेक्ट देकर एवं रिंग रोड की स्वीकृति एवं गौशाला देकर एवं जरीब चौकी-मंधना रेलवे लाइन को हटाकर, एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाने की संस्तुति, कानपुर को स्मार्ट सिटी देकर, मल्टीप्लेक्स फैक्ट्री दादा नगर में कार्य प्रारंभ करा कर एवं इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर में 87000 करोड रुपए से भी ज्यादा के अनुबंध करा कर,डबल इंजन की सरकार के कारण मोदी जी और योगी जी ने कानपुर को बहुत कुछ अतिरिक्त देने का काम किया ।विधायक जी ने कहा की आज तक हम कनपुरियों को, मात्र वोट बैंक के आधार एवं तुष्टीकरण के आधार पर,केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने नजरअंदाज किया और हमारी उपेक्षा करी। परंतु मोदी जी ने अपने 9 वर्ष के कालखंड में कानपुर को प्रगति के मार्ग पर अद्भुत तरीके से आगे बढ़ाया है। जिसका परिणाम,आने वाली पीढ़ी को लाभ देगा।
जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी,सांसद सत्य पचौरी जी, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जी एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी जी आदि वरिष्ठजन,स्वयं भी, अनिवार्य रूप से अपने टिफिन के साथ ही,उपस्थित रहे एवं राजू शर्मा,दीपक सिंह, अरविंद सिंह, नीरज गुप्ता, चंद्रमणि चौबे, सुमित सरोज,रंजीता पाठक, पूनम कपूर, किरन तिवारी, सत्येन्द्र पांडेय, मनजीत सिंह, अभिनव दीक्षित, रवींद्र भदौरिया, धीरज वाल्मीकि, अनुज दीक्षित, आदि लोग उपस्थित रहे।