कानपुर

 

उर्सला अस्पताल के बाहर ई-रिक्शा की दबंगई!

 

नाबालिक रिक्शा चला रहे हैं ई-रिक्शा!

 

अब देखने वाली बात यह होगी क्या प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा!

 

एंकर—घंटाघर, बड़ा चौहाहा, माल रोड पर ई रिक्शा चालकों की देखी जा सकती है….दबंगई ई-रिक्शा चालकों की दबंगई के कारण लगता है… हमारे संवाददाता उर्सला अस्पताल के बाहर आकाश शर्मा ने जायजा लिया तो हकीकत कुछ और थी भीषण जाम बीच रोड पर ई-रिक्शा लगा कर भरते सवारी जिससे लगता भीषण जाम साथ ही जाम में फंसती है….अक्सर एंबुलेंसई रिक्शा चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर चला रहे हैं…ई-रिक्शा में ज्यादातर लोग ओवर हाइट ओवर लोड लादकर लोगों की जान के साथ करते हैं…खिलवाड़

नाबालिक ई-रिक्शा चालक दूसरे की जान को डालते हैं जोखिम में अक्सर हादसे होने के बावजूद नहीं हो रही कोई ठोस कार्यवाही ई-रिक्शा पर न तो आगे नंबर प्लेट और पीछे केवल नाम की नंबर प्लेट लटकी हुई है…देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन पर कब कसेगा शिकंजा!

 

बाइट— मिलन पाल, आम जनता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *