कानपुर 9 जून । आज बेसहारा लड़कियों के लिए यह समाज असुरक्षित होता जा रहा है। उन्हें यह पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन उनका हितैषी है और कौन दुश्मन । आज के दौर में लड़कियों को भी अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ता है। अगर सही ठिकाना मिला तो जीवन सफल अन्यथा जीवन नर्क बन जाता है।
आज कानपुर प्रेसक्लब में कुछ इसीप्रकार की लड़की प्रेस वार्ता के लिए आई। उसने बताया कि फेसबुक पर 6 महीने पहले शारदानगर निवासी व हैलट स्थित सिंह एक्सरे और मेडिकल स्टोर के मालिक रोहित सिंह से मुलाकात हुई थी। वे लड़की को मैसेज आदि भेजने लगे। जब उन्हें पता चला कि वह नौकरी की तलाश में है तो उन्होंने अपने एक्सरे व मेडिकल स्टोर पर जॉब देने व बीसहज़ार मासिक वेतन देने का लालच देकर इंटरव्यू के लिए 26 फरवरी 23 को विजय नगर बुलाया। वहां से अपनी कार से पनकी स्थित राहुल रेस्टोरेंट ले गए। गाड़ी में इनका साला मुकेश सिंह व एक और व्यक्ति था।
लौटते समय रोहित ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया जिससे उसे बेहोशी छाने लगी।
एक अंजान जगह लेजाकर रोहित ने शरीरिक दोहन किया , उसके बाद शेष दोनों ने भी वही क्रिया दोहराई। उन लोगों ने वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं किसी के सामने मुंह खोला तो मार दी जाओगी।
लड़की डर कर पुलिस के पास गई तो वह समझौते का दबाव डालने लगते हैं । बाद में कमिश्नर से मिली तो उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन आज 20 दिनों से अधिक का समय हो गया पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वे लोग रसूख वाले लोग हैं इसलिए पुलिस को साध लिया है जिससे वह आरोपियों को खुला छोड़ रखा है समाज में कुकृत्य करने के लिए। देखो इस लड़की का भी क्या होता है।