कानपुर देहात 6 अगस्त 2021
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में गोल्डन कार्ड, वैक्सीनेशन, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किय गया। इस बैठक में डा0 जतारया ने बताया कि आज जनपद में करीब चार हजार वैक्सीन उपलब्ध है जो विभिन्न वैक्सीनेशन केन्द्रों में लगायी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो पुखरायां व सिकन्दरा में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया जाना है उसे शीघ्र अतिशीघ्र लगवाये। वही गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए डा0 सुखलाल ने बताया कि कल जनपद में 1266 गोल्डन कार्ड बनाये गये थे, जिस पर जिलाधिकारी ने अच्छी प्रगति पर टीम को बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाये इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थायें दुरस्त रखे। वहीं कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के अन्तर्गत जो लक्ष्य दिया गया है उसको हर हाल में पूर्ण करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पशु चिक्तिसाधिकारी, सभी एसडीएम, बीडीओ, डीपीआरओ आदि को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं देखा तथा जहां कोई कमी है उसे दुरस्त करायें। बैठक में अन्य बिन्दुओं बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 एके सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।