थाना फीलखाना
कस्टम टीम ने की रेड की कार्यवाही
आज कस्टम अधिकारी श्री संतोष तिवारी द्वारा मय चार सदस्यीय टीम के साथ म०न० 28/88 बिरहाना रोड थाना फीलखाना कानपुर नगर में रेड की गयी जिसमें राहुल त्रिपाठी पुत्र स्व0 नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ग्राम द्वारपारा थाना हरईया जिला बस्ती जो उक्त मकान में किराये के रूप में रहता था तथा ब्राइट लाजेस्टी सर्विस कोरियर के नाम से एक कम्पनी चला रहा था, रेड के दौरान “6.25 किग्रा चांदी की सिल्ली तथा करीब 4 लाख नगद कैश रूपया व कोरियर कम्पनी के नाम से अन्य कागजात बरामद” हुये।
इससे पूर्व लखनऊ व बनारस में सोने की तस्करी में चार लोगो को पूर्व में गिरफ्तारी किया जा चुका है। उसी के क्रम में कस्टम टीम द्वारा राहुल त्रिपाठी •28/88 बिरहाना रोड में रेड की कार्यवाही की गयी।