स्वo श्याम मिश्रा की 89वी जयंती बनाई, स्मृति पर माल्यार्पण कर राहगीरों को शरबत वितरण किया
कानपुर ,छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक और कानपुर में श्याम गुरु के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्याम मिश्रा की 89वी जयंती के अवसर पर श्याम चौक धनकुट्टी चौराहे पर एक गोष्ठी के साथ ही आम जनता के लिए रूह-अफजा शरबत का वितरण किया गया।प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद द लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि श्याम गुरु राजनीति की पाठशाला थे कांग्रेसी नेता राजकुमार यादव ने कहा कि श्याम मिश्रा ने कभी आम जनता में भेदभाव नहीं किया, जाति-धर्म को नहीं माना, जब भी कोई पीड़ित उनके पास पहुंचा तो चाहे रिक्शे से ही जाएं,पीड़ित के लिए एसएसपी और डीएम से लड़ाई तक की हैश्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि रात के 2 बजे भी अगर कोई पीड़ित मिश्रा जी के घर पर आ जाता था, तो बुखार होने के बावजूद वह कुर्ता पहनने लगते थे, तो घर के लोग उनको मना करते थे, कि आप को बहुत तेज बुखार है आप सुबह जाइएगा, इस समय मना कर दीजिए, तो वह परिवार वालों से कहते थे कि मुझको चाहे जितना तेज बुखार हो, मैं इस व्यक्ति के साथ जरूर जाऊंगा, क्योंकि हो सकता है, मैं उसकी आखिरी उम्मीद हूं।संचालन करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने आम जनता को संथिया कांड की याद दिलाई, जो 70 के दशक में इसी धनकुट्टी में हुआ था जहां पुलिस ने धनकुट्टी धर्मशाला में रुकी एक अबला नारी की इज्जत लूट ली थी जिसके विरोध में श्याम मिश्रा जी ने आंदोलन की अगुवाई की और चौराहों-चौराहों, गली-गली पुलिस की वर्दी देखकर जनता पुलिस को मार रही थी,पुलिस मुंह छुपाकर घूम रही थी, बचने के लिए “ऐसे आंदोलनकारी नेता थे श्याम मिश्रा जी”जयंती गोष्ठी एवं शरबत वितरण में प्रमुख रूप से संस्था के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), द लॉयर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, कांग्रेसी नेता ज्ञानेश मिश्रा, राजकुमार यादव, बबलू गुप्ता, पप्पू शुक्ला, प्रेम यादवौ बबली शर्मा, राज बाबू, संजय सिंह, रामचंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।