सपा अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष एवं नगर कमेटी में उपाध्यक्ष घोषित
कानपुर , समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार इखलाक मिर्जा को अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष एवं परम वीर सिंह गंभीर को नगर कमेटी में उपाध्यक्ष घोषित किया गया एवं मोहम्मद फिरोज खान भोला, अनूप कुमार शुक्ला अभय प्रताप सिंह, गोपाल गुप्ता, चांद मियां, मोहम्मद फैसल को नगर सचिव बनाया गया! नव मनोनीत किए गए विधानसभा अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन नगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने किया!बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बैठक में आए गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष आकाश यादव सीसामऊ वरुण जयसवाल आसिफ कादरी आर्य नगर मोहम्मद सरिया किदवई नगर प्रदीप तिवारी एवं कैंट विधानसभा में शादाब आलम सहित सभी अध्यक्षों से जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी एवं विधानसभा कमेटियों के गठन करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की सभी विधानसभा अध्यक्षों को जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी तथा विधानसभा कमेटियों का गठन करके 1 सप्ताह में अपनी सभी कमेटिया पार्टी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया!इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है और यह चुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा का चुनाव है
बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के के शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर फैसल महमूद जावेद जमील,सत्य नारायण गहरवार,कमलेश ओमर,कुलदीप यादव,क़ादिर सिद्दीकी, राहुल यादव,परमवीर सिंह गंभीर, मोहम्मद शारिक,साकिब अब्बासी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे