कानपुर 8 जून । चुन्नीगंज स्थित बस स्टॉप के पास विवेक सिनेमा बिल्डिंग में *नारायण जलपान एवमं स्वीट हाउस* के नाम से वर्षों से दूकान है । आज उसके मालिक नारायण सिंह परिहार पुत्र जगन सिंह परिहार ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि विगत 7 मई को वह रात लगभग 12:30 बजे रोज की तरह दूकान बन्द करके घर चला गया था।
बताते चलें कि इसके पूर्व में ठेकेदार जो बिल्डिंग तोड़ रहा है ने और इसकी सर्वेसर्वा नीति सिंह ने मुझसे कहा था कि आगामी 14 तारीख को दुकान खाली कर देना।
इन सबकी मिली भगत से तय तिथि से पहले मेरी दुकान तोड़ कर मलवा भर दिया, सी सी टीवी कैमरा डी वी आर सहित लूट ले गए, नकदी रखी थी , और भी दुकान का कीमती सामान रखा था वह सब लूट लिया। इस प्रकार मेरा बहुत नुकसान हो गया है।
ये सब लोग बहुत पहुंच वाले हैं इस कारण मेरी कोई सुन नहीं रहा। उल्टा हमें धमकी भी दी जा रही है कि इतने फर्जी मुकदमे लगवा दूँगा कि तुम्हारी जिंदगी अंदर ही सड़ जाएगी , शासन-प्रसाशन मेरी जेब में है। तुम कुछ नहीं कर सकते।
पीड़ित नारायण सिंह अपना लूटा गया सामान वापस लौटाने की शासन से मांग करता है।