कानपुर ब्रेकिंग
थाना काकादेव पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया बेकरी व्यवसाई के घर हुई चोरी का खुलासा।
थाना काकादेव क्षेत्र में हुई चोरी की घटना, लाखों का माल हुआ था पार।
अभियुक्त और चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी।
लाखों की चोरी की घटना को पुलिस ने कुछ घंटे में खोल दिया।
पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।
ड्राइवर ने साथियों को कराई थी घर की रेकी, बताया था दाखिल होने का रास्ता।
साथियों को चोरी का प्लान समझाकर खुद टाइम पर ड्यूटी करने पहुंच गया था।