कानपुर ब्रेकिंग
कल्याणपुर क्रासिंग विजयनगर व घंटाघर पर ई रिक्शा चालकों की देखी जा सकती है दबंगई।
ई रिक्शा चालकों की दबंगई के कारण लगता है भीषण जाम।
जाम में फंसती है अक्सर एंबुलेंस।
ई रिक्शा चालक पुलिस को देता हूं पैसा।
ई रिक्शा चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर चला रहे हैं ई रिक्शा।
ई रिक्शा में ज्यादातर लोग ओवर हाइट ओवर लोड लादकर लोगों की जान के साथ करते हैं खिलवाड़।
नाबालिक ई रिक्शा चालक दूसरे की जान को डालते हैं जोखिम में।
जिससे शिकायत करनी है कर दो कुछ नहीं होगा।
ई रिक्शा पर न तो आगे नंबर प्लेट है पीछे केवल नाम की नंबर प्लेट लटकी हुई है।
देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इन पर कब कसेगा शिकंजा।