सिकंदरा तहसील के पास मुगल रोड पर केमिकल पाउडर लदे ट्रक में संदिग्ध हालात में आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे पहले ट्रक जल चुका था।
राजस्थान भरतपुर जिला के थाना जिरौरा गांव खोशिंगा निवासी ट्रक चालक आरिफ ने बताया के सिकंदरा तहसील के पास उसकी ससुराल है। गुरुवार को ट्रक रोड पर खड़ा कर वह ससुराल चला गया। इसी बीच ट्रक में संदिग्ध हालात में आग लग गई।
जानकारी के बाद चालक के साले सिकंदरा के राजेंद्र नगर कासिम ने सूचना पुलिस को दी। दमकल विभाग के प्रभारी बलवीर सिंह कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व लोगों की मदद के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक केमिकल व ट्रक जल चुका था। थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ लदा था। पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।